Bhopal , 29 जुलाई . Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में हुई बहस के दौरान शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखने का फैसला सही है. पूर्व Chief Minister कमलनाथ Tuesday को विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही में हिस्सा लिया.
इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई बहस में कांग्रेस ने शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखा, इसकी वजह क्या है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को बहस से दूर रखने का फैसला पार्टी का फैसला है और यह फैसला सही है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी द्वारा अभी हाल ही में गाजा की समस्या को लेकर लिखे गए आलेख के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, “यह बात सच है कि गाजा में अन्याय और शोषण हो रहा है.”
पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने राज्य Government पर बड़ा हमला बोला और कहा कि यह Government आश्वासन और घोषणा की Government है. हर चीज में आश्वासन देने वाली Government है. मोहन यादव की Government सिर्फ घोषणा और आश्वासन ही दे रही है. Chief Minister मोहन यादव हो या शिवराज सिंह चौहान दोनों ही नेता सिर्फ घोषणा और आश्वासन ही देते हैं.
राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने का मसाला लंबे अरसे से सियासी बना हुआ है; इस पर न्यायालय में भी विचार चल रहा है. इस पर पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने भाजपा पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण न देने का आरोप लगाया. दरअसल कांग्रेस Government ने अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था.
–
एसएनपी/एएस