रायपुर, 12 फरवरी . छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा निश्चित रूप से सभी जगहों पर जीतेगी, क्योंकि पिछले पांच सालों में कांग्रेस के शासन में शहरों को नुकसान उठाना पड़ा है और लोग कांग्रेस से त्रस्त हैं. ऐसे में जनता ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया है. 173 नगरीय निकायों के लिए बड़े पैमाने पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. मतदान को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिला.
परिसीमन को लेकर कांग्रेस के बयानों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि वो शुरू से ही ऐसी बातें कर रहे हैं. परिसीमन को लेकर न्यायालय में याचिका भी लगाई गई थी. सारी याचिकाओं को न्यायालय ने निरस्त कर दिया था. कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में हार मान चुकी है, इसलिए इस प्रकार के बयान दे रही है.
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 फरवरी को सांसदों, मंत्रियों और विधायकों के साथ प्रयागराज जाएंगे. जहां वो महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते नजर आएंगे.
सीएम साय के महाकुंभ जाने को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार ने कुंभ स्नान की योजना बनाई है. छत्तीसगढ़ के सभी सांसद और विधायक स्नान करने जाएंगे. जो भी सनातन में आस्था रखते होंगे, वो जरूर जाएंगे.
वहीं पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र हमारे ‘अटल विश्वास पत्र’ की नकल है. पिछले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने जनता से वादे तो किए, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाई. इसी तरह 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादों के आधार पर जनता को गुमराह करने का काम किया. छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह भरोसा उठ चुका है और आने वाले चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.
–
एकेएस/