नई दिल्ली, 2 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक बड़ा दावा किया. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मजबूत माहौल बन चुका है.
मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली वालों ने इस बार झूठ की सरकार का साथ छोड़ दिया है और भाजपा दिल्ली में कमल जरूर खिलाएगी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर कई रैलियां कर चुके हैं और उनका अनुभव बहुत सकारात्मक रहा है. दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को पूरी तरह से अपना समर्थन दे रही है. मुझे विश्वास है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा.
आपदा हटाने को लेकर सवाल पर सीएम यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ जाते हैं, तो आपदा अपने आप ही हट जाती है.
इसके अलावा, सीएम यादव ने मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए लैपटॉप और स्कूटी देने का निर्णय लिया है.
बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
–
पीएसके/