मुंबई, 13 अप्रैल . महाराष्ट्र के कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी विशाल गवली ने कथित तौर पर नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को उसका शव टॉयलेट में लटका मिला.
मृतक विशाल गवली की मां इंद्र गवली ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. इंद्र गवली ने से बात करते हुए कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से सुबह लगभग सात बजे फोन कर बताया गया कि उनके बेटे ने टॉवेल की मदद से आत्महत्या कर ली है और उसे जे.जे अस्पताल लेकर जा रहे हैं.
उन्होंने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है, वह आत्महत्या नहीं कर सकता. उसका वजन करीब 100 किलो था, वह टॉवेल से कैसे आत्महत्या कर सकता है. जेल से जब फोन गया था तो उन्होंने कहा था कि वह शव को जे.जे अस्पताल लेकर जा रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि दोपहर तक शव वैसे ही लटका रहा.
मृतक की मां ने आगे बताया कि मुझे अंदर भी जाने नहीं दिया गया. घर के एक सदस्य को ही जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी फोन पर विशाल से बात हुई थी. उस समय विशाल ने कहा था कि जेल में उसे बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है. इस मामले के संबंध में मैंने वकील से बात की थी. वकील ने कहा था कि कोर्ट की तारीख के समय इस मुद्दे को उठाया जाएगा.
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में कल्याण पुलिस ने विशाल गवली को नाबालिग लड़की का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. तभी से वह तलोजा जेल में बंद था. जेल प्रशासन ने विशाल गवली के परिजनों को बताया कि वह सुबह टॉयलेट गया था और वहीं उसने आत्महत्या कर ली.
वहीं, विशाल गवली के वकील ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. मैं जेल प्रशासन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराउंगा. हम जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगेंगे और उनके सामने इस मुद्दे को उठाएंगे.
–
एफजेड/