नई दिल्ली . कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने कहा कि उसे घरेलू और विदेशी बाजारों में 900 करोड़ रुपए के नए ठेके मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे विदेशी बाजार से टीएंडडी (पारेषण और वितरण) कारोबार में ठेका मिला है. कंपनी के एक वध्ष्ठि अधिकारी ने कहा है कि चालू वर्ष में हमारे पास 5,400 करोड़ रुपए से अधिक के ठेके हैं और 2,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं में हम अच्छी स्थिति में हैं. हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
Please share this news