भोजपुरी दर्शकों को कल्लू का तोहफा! नया गाना ‘सरसों के साग’ जल्द होगा जारी

Mumbai , 15 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक और Actor अरविंद अकेला कल्लू दर्शकों के लिए जल्द ही ‘सरसों के साग’ लेकर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद social media के माध्यम से दी थी.

Actor ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर गाने का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन जानकारी देते हुए लिखा, “गाना ‘सरसों के साग’ 16 नवंबर को सुबह 7 बजे रिलीज होगा.”

गाने को अरविंद और खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है और बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक विक्की ने तैयार किया है. गाने में अरविंद के साथ Actress सपना चौहान नजर आएंगी. वहीं, गाने के बारे में बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

उनके इस पोस्ट ने प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है. वे पोस्टर देख इसे पार्टी एंथम बता रहे हैं और अब इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी और अभिनय के लिए मशहूर हैं. उनके गाने हर बार प्रशंसकों को कुछ नया और भावपूर्ण अनुभव देते हैं. इससे पहले उन्होंने कई गाने रिलीज किए हैं, जिनमें टिकुलिया, नजरिया के बान, और कमरिया के हड्डी शामिल हैं. इसी के साथ Actor किसी भी शुभ अवसर से पहले नया गाना जरूर निकालते हैं. इससे पहले नवरात्रि के अवसर पर भी गायक ने ‘पूजा माई खातिर’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Actor अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने गायकी के साथ-साथ अभिनय में भी दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने गायकी और अभिनय से लाखों दिल जीते हैं. अभिनय के करियर की शुरुआत सॉन्ग ‘बोलता मुरगवा कुकड्डू कू’ से हुई थी, जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया.

इसके बाद फिल्म ‘दिल भईल दीवाना’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. अरविंद ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, और उनके गाने यूट्यूब पर हमेशा ट्रेंड करते हैं. वहीं, अरविंद इन दिनों काजल राघवानी के साथ फिल्म प्रेम विवाह की शूटिंग में व्यस्त हैं.

एनएस/एएस