‘हर स्टोरी’ की फ्रांस में शूटिंग कर रहीं कल्कि कोचलिन

मुंबई, 18 जून . कल्कि कोचलिन हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आईं. इसमें उनके काम को काफी सराहा गया. वह अब अपनी अगली फिल्म ‘हर स्टोरी’ की तैयारियों में जुट गई हैं. उन्होंने फ्रांस में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म में कल्कि ने अमेरिकी लेखिका ओलिविया का किरदार निभाया है. इसकी शूटिंग वर्तमान में पाइरेनीस के एंटिचन-डेस-फ्रोटिग्नेस में चल रही है.

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कल्कि ने से कहा, ”ओलिविया न्यूयॉर्क में रहती हैं और तेज दिमाग की हैं. वह मूल रूप से फ्रांस की हैं, जहां वह अपनी दादी की कहानी लिखने के लिए वापस लौटती हैं. कोविड-19 महामारी के दुनिया भर में फैलने के बीच वह खुद को आधा अतीत में और आधा भविष्य में पाती हैं.”

उन्होंने कहा, “अमेरिकी लेखिका की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण है, जिसे ऐसा लगने लगता है कि वह अपने हर शब्द से अपने आस-पास की दुनिया को प्रभावित कर रही है, यह मजेदार और चुनौतीपूर्ण दोनों है.”

कल्कि ने कहा, “मैं नौवेल्ले वेग से लेकर फ्रेंच सिनेमा देखते हुए और एडिथ पियाफ जैसे क्लासिक सिंगर्स को सुनते हुए बड़ी हुई हूं.”

बता दें कि कल्की ने साल 2009 में ‘देव डी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्हें ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘शैतान’, ‘माय फ्रेंड पिंटो’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘गली ब्वॉय’, ‘सेक्रेड गेम्स-2’ जैसी फिल्मों में देखा गया.

पीके/