‘कल्कि 2898 एडी’ के एक साल पूरे होने पर पोस्ट कर बिग-बी ने दिए सीक्वल के संकेत

Mumbai , 27 जून . नाग अश्विन की पौराणिक कथा, ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म को रिलीज हुए Friday को पूरे एक साल हो चुके हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने इसके सीक्वल के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है.

बिग-बी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इसका (फिल्म का) हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है… वैजयंती मूवीज और इसे मूर्त रूप देने वाले और इससे जुड़ने वाले बुजुर्गों के आशीर्वाद के कारण मैं इसकी प्रशंसा और सम्मान करता हूं… अगर वे कभी भी मुझसे पूछें तो मैं कभी भी इसका हिस्सा बनूंगा.”

बच्चन का पोस्ट निर्माताओं द्वारा social media अपडेट पर आया जिसमें वैजयंती मूवीज ने लिखा था, “हमने एक सपने के साथ शुरुआत की… और आपने इसे एक महाकाव्य में बदल दिया. कल्कि 2898 एडी के एक साल का जश्न मनाते हुए दर्शकों को धन्यवाद. यह यात्रा जितनी हमारी है उतनी ही आपकी भी है.”

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ और भी कलाकार शानदार भूमिकाओं में थे. वैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त द्वारा समर्थित यह फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह फिल्म 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और इतिहास की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई.

अमिताभ बच्चन social media पर एक्टिव रहने के साथ ब्लॉग भी लिखते हैं. अभी हाल में उनका एक ब्लॉग वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने ‘संस्कार’ के बारे में बात की. उन्होंने लिखा, ”हिंदू परंपरा में ‘संस्कार’ का मतलब होता है, वे खास रीति-रिवाज और विधियां, जो इंसान के जीवन में अलग-अलग मौकों पर की जाती हैं. इनका मकसद इंसान के शरीर, मन और सोच को शुद्ध करना और उनके अच्छे चरित्र और व्यक्तित्व को बनाना होता है.”

उन्होंने कहा कि संस्कार किसी इंसान के स्वभाव, सोच और व्यवहार को बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. यह संस्कार उन्हें अच्छे रास्ते पर चलने, सही और गलत में फर्क समझने, और ईमानदारी से जीने की सीख देते हैं.

अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास रिभु दासगुप्ता की ‘सेक्शन 84’ है. इसमें डायना पेंटी और निमरत कौर लीड रोल में हैं.

एनएस/एकेजे