नई दिल्ली, 21 सितंबर . कलिकेश नारायण सिंह देव को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुए चुनावों में वीके ढल पर 36-21 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) का नया अध्यक्ष चुना गया.
लंबे समय से अध्यक्ष पद पर कार्यरत रणइंदर सिंह के बाद ओडिशा के पूर्व सांसद कलिकेश पिछले साल से एनआरएआई के साथ जुड़े हुए थे और कार्यभार संभाल रहे थे.
खेल मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय खेल संहिता (एनएससी) के अनुसार, रणइंदर सिंह अप्रैल 2023 में पद से हट गए, जिसके अनुसार राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के प्रमुख 12 साल से अधिक समय तक पद पर नहीं रह सकते.
रणइंदर सिंह ने दिसंबर 2010 से दिसंबर 2022 तक अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था, जिससे वे आगे पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो गए.
कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कलिकेश के कार्यकाल के दौरान, भारत ने पेरिस ओलंपिक में तीन कांस्य पदक हासिल करके निशानेबाजी में एक बड़ी सफलता हासिल की, जिससे 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो खेलों में निशानेबाजी में देश का पदक का सूखा खत्म हो गया. बीते कुछ महीने शूटिंग में वैश्विक मंच पर भारत के लिए अच्छे रहे हैं. उम्मीद यही की जा रही है कि यह खिलाड़ी अपनी इस लय को आगे भी कायम रखें.
कलिकेश 2025 तक एनआरएआई के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.
परिणाम घोषित होने के बाद खुशी से भावुक सिंह देव ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा, “यह एक शानदार लोकतांत्रिक चुनाव का उदाहरण था. मैं सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आकर अपना समर्थन दिखाया. हम शूटिंग खेल को आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं. मेरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगी कि नए हाई-परफॉर्मेंस केंद्र स्थापित हों, एनआरएआई नए कार्यक्रमों के साथ आए जो शूटिंग के बारे में जागरूकता फैलाएं, जिसमें शासन और नैतिकता पर पाठ्यक्रम भी शामिल हों. साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि शूटिंग खेल जमीनी स्तर से लेकर टूर्नामेंट के शिखर तक फैले.”
हालांकि वीके ढल को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने उत्साही अंदाज में कहा, “यह एक बहुत ही अच्छी तरह से लड़ा गया चुनाव था. मैंने कुछ मुद्दों को उठाया जो उठाने जरूरी थे. कई विसंगतियां थीं, कुछ चीजें ठीक नहीं थीं. मैंने मुद्दों को उठाया, कई दोस्तों ने मेरा समर्थन किया और मेरे साथ खड़े रहे. मैंने अच्छी लड़ाई लड़ी और मैं विजेता को बधाई देता हूं.”
नए एनआरएआई अध्यक्ष की तत्काल जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगी कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप फाइनल का सुचारू संचालन हो, जो कि विश्व के शीर्ष निशानेबाजों के बीच वर्ष का समापन अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी मुकाबला होगा. यह प्रतियोगिता 13 से 18 अक्टूबर 2024 तक नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगी.
–
एएमजे/आरआर