कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक

लग्नराशि पर आधारित कला शांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

मेष लग्नराशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों का मान सम्मान बढ़ेगा. कामकाजी क्षेत्र में इस हफ्ते आपको अच्छे समाचार मिल सकते है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए हफ्ता अच्छे लाभ दे सकता है. इस हफ्ते कमीशन से जुड़े कार्यों से आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है.इस हफ्ते भाई बंधुओं के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे लोगों के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम देगा. घरेलू कार्य पर खर्च संभव है. धन का लाभ होगा.

वृषभ लग्नराशि: इस सप्तहा वृषभ राशि के जातको की आय मैं वृद्धि देखी जा सकती है. इस हफ्ते आपको अपनी किसी पुरानी समस्या का समाधान मिल सकता है. नौकरी से जुड़े लोगो के लिए हफ्ता शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. दाम्पत्य जीवन में नोकझोंक वाली स्थिति बनी रह सकती है. इस हफ्ते अपने काम को कल पर टालने से बचे. घर में किसी प्रकार की रिपेयरिंग के काम पर धन खर्च हो सकता है.

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को अपने दैनिक जीवन बहुत अच्छे फल मिलने की संभावना रहेगी. इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा व्यतीत होगा. इस हफ्ते व्यर्थ के मामलों से दूर बने रहने की सलाह रहेगी. कार्यक्षेत्र मैं लोगों के मध्य आपका मान बढ़ेगा. व्यापारिक वर्ग को इस हफ्ते व्यापार में वृद्धि हेतु अच्छे अवसर मिल सकते है. सेहत अच्छी बनी रहेगी. वाणी पर संयम रखे. माता से प्रेम बढ़ेगा.

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को शुरुआत में कामकाज से संबंधित यात्रा का योग बन सकता है. हफ्ते की शुरुआत मैं आपके खर्चों मै वृद्धि संभव है. हफ्ते के मध्य भाग से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी तथा लाभ प्राप्ति के योग बनेगे. इस हफ्ते आपकी सुख सुविधाओं मैं वृद्धि हो सकती है. छात्र वर्ग को हफ्ता मिले जुले फल प्रदान करेगा. धन में वृद्धि के यह इस हफ्ते बनेगे. पारिवारिक सहयोग आपको लाभ दे सकता है.

सिंह लग्नराशि : यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों को धन का लाभ देने वाला रहेगा. इस हफ्ते आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा परीक्षा में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है. हफ्ते के मध्य में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक बना रह सकता है. सेहत का ध्यान रखें शारीरिक थकावट हो सकती है. छोटा मोटा खर्च भी संभव है. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के योग रहेंगे.

कन्या लग्नराशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र मैं उन्नति मिल सकती है. इस हफ्ते आपको अधिकारी तथा सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. धन से जुड़े प्रयासों मैं आपको सफलता मिल सकती है. संतान के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक संभव है. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता मेहनत कराने वाला रहेगा.आपका पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. हफ्ते के अंतिम भाग मैं खर्च तथा यात्रा का योग बन सकता है.

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि जातको को भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. इस हफ्ते आपके रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी. कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग के लिए हफ्ता लाभ तथा सफलता देने वाला रहेगा. आज मित्र वर्ग द्वारा आपको अच्छा सहयोग मिल सकता है. हफ्ते का अंतिम भाग आपको धन का लाभ दे सकता है. आपकी संतान को किसी प्रकार की सफलता मिलने के योग है.

वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को शुरुआत में कुछ सेहत संबंधी दिक्कत महसूस हो सकती है. छात्र वर्ग को सफलता मिलने के योग रहेंगे. कामकाज के लिहाज हफ्ता आपको अच्छे परिणाम देने वाला बना रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए थोड़ा परिश्रम बना रह सकता है. आज कार्यक्षेत्र मैं आपको धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ सकती है. निजी कार्यों पर खर्च हो सकता है.

धनु लग्नराशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को उनके भाग्य का सहयोग पुराने कार्यों में सफलता तथा लाभ दिलाने वाला रहेगा. कामकाज को लेकर स्थिति सामान्य बनी रहेगी किन्तु व्यापारी लोगों के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. हफ्ते के मध्य में सेहत संबंधी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है. किसी धार्मिक कार्यक्रम मैं आप भाग ले सकते है. वाणी पर संयम रखने की सलाह रहेगी.

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. किसी तरह का बैंक लोन से सम्बंधित कार्य अगर रुका हुआ है तो वह इस हफ्ते पूर्ण हो सकता है. इस हफ्ते आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति मिल सकती है. सेहत से सम्बंधित कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है अतः सेहत का ध्यान रखे. कामकाज को लेकर यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह रहेगी.

कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को शिक्षा से संबंधित मामलों में सफलता मिलने के योग बनेगे. इस हफ्ते आपके द्वारा किया गया कोई निवेश आपको लाभ दे सकता है. प्रेमी वर्ग को इस हफ्ते अपने मन की बात कहने का मौका मिल सकता है. धन का आवागमन अच्छा बना रहेगा. आपकी इच्छा पूर्ण होगी. हफ्ते के मध्य में सेहत का ध्यान रखे. कामकाज के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना रहेगा. व्यापारिक तथा राजनीतिक लाभ आपको मिल सकते है.

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों की नौकरी से संबंधित दिक्कतें दूर हो सकती है. राजनीतिक गतिविधियों में आपकी भागीदारी अधिक रह सकती है. नए लोगों से बातचीत करना आपको लाभ दिला सकता है. धन का लाभ आपको मिल सकता है. संतान सम्बन्धी कोई चिंता आपको रहेगी. जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा. माता के साथ वाद विवाद से बचे. इस हफ्ते सेहत का ध्यान रखें गलत खान पान आपको समस्या दे सकता है.

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं : 91-6261231618

मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम

वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम

एएस/