पेरेंट्स डे पर काजोल ने साझा की भावुक पोस्ट

Mumbai , 27 जुलाई . बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने नेशनल पेरेंट्स के महत्व पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि यह दिन माता-पिता के जीवन में निभाए गए महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के लिए बहुत छोटा लगता है.

काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां तनुजा और सास वीना देवगन के साथ तस्वीरें पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता शोमू मुखर्जी और ससुर वीरू देवगन की भी तस्वीरें पोस्ट की.

‘दो पत्ती’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “पेरेंट्स डे का नाम उनके द्वारा किए गए बलिदान के लिए बहुत छोटा लगता है. फिर भी मैं आप चारों को धन्यवाद कहना चाहूंगी. हैप्पी पेरेंट्स डे.”

वहीं, अन्य हस्तियों ने भी नेशनल पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता के लिए पोस्ट किए हैं. इस कड़ी में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने अपने माता-पिता सुनील दत्त और नर्गिस दत्त को याद किया.

प्रिया दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो पोस्ट की. फोटो में सुनील दत्त और नरगिस साथ में कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने भावुक संदेश में बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सबसे बड़े तोहफे के रूप में एक ऐसा जीवन दिया, जो प्यार और मकसद से भरा है.

प्रिया दत्त ने अपने कैप्शन में लिखा, ”बच्चे अपने माता-पिता की तरह होते हैं. मैंने अपने माता-पिता को हमेशा सही बातों के लिए खड़ा होते देखा. उन्होंने मुझे दिल से सेवा करना और बिना किसी तारीफ की उम्मीद के दूसरों की मदद करना सिखाया है. वे मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे, और इसी वजह से मुझे लोगों की अच्छाई पर भरोसा है. उनके कर्म और उनके मूल्य मेरे लिए रास्ता बन गए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “इस पेरेंट्स डे पर, मैं उस सबसे बड़े तोहफे का जश्न मना रही हूं जो उन्होंने मुझे दिया, एक ऐसा जीवन जो मकसद और प्यार से भरा है. आज जब मैं खुद एक मां बन चुकी हूं, तो मेरे पास उनका नक्शा है, जिससे मैं ये विरासत अपने बच्चों तक पहुंचा सकूं. सभी माता-पिता को मेरी तरफ से पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं.”

बता दें कि नेशनल पेरेंट्स डे हर साल जुलाई के चौथे Sunday को मनाया जाता है. यह दिन माता-पिता की भूमिका को सम्मानित करता है.

यह दिन 1994 में आधिकारिक रूप से शुरू किया गया था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें माता-पिता के मार्गदर्शन और समर्थन की महत्ता को माना गया था.

एनएस/एएस