इंदौर, 30 मार्च . मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित राजवाड़ा में गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्र का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इस जश्न में शामिल हुए. कार्यक्रम में सूर्य को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा की गई. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को मिठाई खिलाकर हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में गुड़ी पड़वा का उत्सव पिछले 24 साल से धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया, “साल 2000 में जब नगर निगम में भाजपा की परिषद आई थी, तभी से यह पर्व शहर में बड़े स्तर पर मनाया जाने लगा. तब से हर साल यह उत्साह बढ़ता गया है. अब कई संस्थाएं भी नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित करती हैं.”
उन्होंने भारतीय कैलेंडर की तारीफ करते हुए कहा, “हमारा कैलेंडर पूरे विश्व में प्रमाणिक है. इसमें काल गणना और सभी जानकारी आसानी से मिलती है. यह हमारे ऋषि-मुनियों की देन है, जिन्होंने इसे तैयार किया.”
कार्यक्रम में राजवाड़ा को खास तौर पर सजाया गया था. सुबह से ही लोग जुटने लगे और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. गुड़ी पड़वा के मौके पर पारंपरिक तरीके से गुड़ी खड़ी की गई.
विजयवर्गीय ने कहा, “चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा हमारे लिए नए साल की शुरुआत है. पिछले 20 साल में इस उत्सव में काफी बदलाव आया है. अब इसे पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जाता है.”
सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी लोगों को बधाई दी. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और उत्सव का आनंद लिया. कार्यक्रम में पारंपरिक संगीत और नृत्य ने भी माहौल को खुशनुमा बनाया. शहरवासियों ने इसे भारतीय संस्कृति का गौरव बताया और कहा कि यह पर्व हर साल एकता और उत्साह का प्रतीक बनता है.
इंदौर में गुड़ी पड़वा का यह आयोजन वार्षिक परंपरा बन गया है. लोग इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाते हैं. विजयवर्गीय ने इस मौके पर शहर के विकास और समृद्धि की भी कामना की.
–
एसएचके/एकेजे