नशे में धुत बच्चों पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, पुलिस वालों से कहा – ‘इन्हें उल्टा लटका दो’

इंदौर, 26 सितंबर . मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर के वार्ड-10 के बूथ-2 के मतदाताओं से मुलाकात की और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने को लेकर भी कहा कि यह “समाज के नाम पर कलंक है”.

राज्य के कैबिनेट मंत्री ने कहा, “आजकल बच्चे नशे की वजह से बिगड़ रहे हैं. मैं नशे का बहुत बड़ा विरोधी हूं. इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखें. मैंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी कहा कि नशे में डूबे बच्चों को उल्टा लटका दें. नशे में डूबे बच्चों से सबसे ज्यादा परेशानी हमारी माताओं और बहनों को होती है. ये लोग नशा करके हमारी बेटियों को छेड़ते हैं. हमने अभी कन्या पूजन किया है. कभी-कभी मेरा दिल यह सोचकर पिघल जाता है कि इंसान कितना नीचे गिर गया है. मुझे इतना गुस्सा आता है कि ऐसे लोगों को पकड़कर गला घोंट देना चाहिए.”

बेटियों को लेकर उन्होंने कहा, “भारत में बेटियों को हमेशा से देवी का रूप माना गया है. कल कुछ महिलाएं मेरे पास आईं और बोलीं कि एक बेटी बहुत कम कपड़े पहनकर घूम रही है. मैंने उनसे कहा कि इंदौर में ऐसा नहीं होगा. कोई भी किसी भी तरह के कपड़े पहनकर बाहर निकल सकता है. आजकल लड़कियां बहुत छोटे कपड़े पहनकर बाजार में घूम रही हैं. यह शहर माता अहिल्या की नगरी है. क्या कोई यहां महिलाओं की गरिमा का हनन होते देख सकता है? हम इंदौर शहर को बिगड़ने नहीं देंगे. हम सब मिलकर यहां के बच्चों का भविष्य बनाएंगे.”

भाजपा नेता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “स्वजनों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो उत्साह, उमंग एवं विश्वास है, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है. परिवार जनों की मुस्कान से स्पष्ट है कि संपूर्ण देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के विकास कार्यों के साथ है. इसी क्रम में आज इंदौर के वार्ड क्रमांक 10 में बूथ क्रमांक 2 पर परिवार जनों से भेंट कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. जन कल्याण और प्रदेश तथा देश का विकास हमारा संकल्प है. इस संकल्प को पूरा करने में हमने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है. विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा.”

आरके/एकेजे