नई दिल्ली, 19 नवंबर . हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने वाले कैलाश गहलोत ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने आप से इस्तीफा देने से लेकर, शीश महल और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान कैलाश गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
सवाल- किन कारणों की वजह से आपने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ा?
जवाब- आम आदमी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण मैंने चिट्ठी में लिखी है, कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी का कंप्रोमाइज होना. जो लोगों से वादे किए वो पूरे नहीं किए. यमुना की सफाई के बारे में हमने बार-बार कहा, लेकिन उसकी अनदेखी की गई. शीश महल को लेकर कुछ विवाद सामने आए. ये सारी चीजें बहुत परेशान कर रही थी. जिसके बाद फाइनली मैंने फैसला करके आम आदमी पार्टी को छोड़ा.
सवाल- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है? जिसमें अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद आपको इग्नोर कर रहे थे? इस पर क्या कहेंगे?
जवाब- मेरा उन सब पर कोई ध्यान नहीं है, क्योंकि मैं उसे दिन उनके गाड़ी में था जब वह जेल से बाहर आए थे, यह बहुत छोटी चीज हैं. इग्नोर करना कारण नहीं हो सकता है, जिन कारणों से आप आम आदमी पार्टी से जुड़े, जिन कारणों से आप एक विचारधारा और व्यक्ति से जुड़े. जब आपको इन सब चीजों में कहीं ना कहीं कमी दिखती है, जिस कारण से हम जुड़े और फिर उससे आप दूर हट रहे हैं, वह चीज ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. ऐसा एक रात में नहीं हुआ है कि आज आम आदमी पार्टी छोड़ रहा हूं और भाजपा ज्वाइन कर लूंगा.
सवाल- आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी, सीबीआई के दबाव में आपने पार्टी छोड़ी?
जवाब- यह चीज मैंने सुनी और देखी भी है, मैंने बार-बार ये स्पष्ट किया है कि इनकम टैक्स द्वारा 2018 में सर्च हुई मेरे खिलाफ. कुछ भी आपत्तिजनक चीजें इसमें सामने नहीं आई, मेरे घर से कभी कुछ ऐसी चीज बरामद नहीं हुई जो परेशान करती. इनकम टैक्स का आज के दिन कुछ पेंडिंग नहीं है, सीबीआई, ईडी ने जब-जब मुझे समन देकर बुलाया तो मैंने तुरंत उनको सहयोग किया. जो भी उनके सवाल थे, मैंने बढ़िया तरीके से सवालों के जवाब दिए. दबाव का कोई सवाल नहीं उठता है. सीबीआई ने एक साल पहले मुझे बुलाया था. ईडी ने कुछ दिन पहले बुलाया था, उस टाइम दबाव होना चाहिए था. आज ईडी की सारी चार्जशीट फाइल हो चुकी है. उसमें मेरा कहीं कोई नाम नहीं है, अगर उस टाइम आम आदमी पार्टी छोड़ता, तब यह सवाल उठता. आज मेरे खिलाफ ईडी और सीबीआई का कोई केस नहीं है. मैंने बार-बार कहा है कि जो भी राजनीतिक जीवन में होने के बावजूद मैंने काम किया, वह सबकुछ मैंने किया जो मुझे अच्छा लगा, उसके हिसाब से किया है. मैंने दबाव में आकर कोई काम इस प्रकार से नहीं किया है.
सवाल- शीश महल, शराब घोटाले को लेकर आप और अरविंद केजरीवाल की छवि पर प्रभाव पड़ा है?
जवाब- शीश महल का जिक्र मैंने अपने पत्र में भी किया है. जिस विचारधारा के साथ आम आदमी पार्टी बनी, वहां कहीं ना कहीं इस प्रकार का विवाद होना ही काफी है. शीश महल में क्या है और क्या नहीं है? यह महत्वपूर्ण नहीं होता है? लेकिन, इस तरह के सवाल जब उठते हैं तो इसमें कहीं ना कहीं फिर आम आदमी पार्टी की इमेज, आईडियोलॉजी, प्रिंसिपल, वैल्यूज सब सवालों के घेरे में होता है, इस प्रकार की चीज पार्टी की छवि को खराब करने के लिए काफी है.
सवाल- स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर बदसलूकी हुई, इसको लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?
जवाब – इस तरह के विवाद सीएम के आवास में होना ही काफी है, स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. इसमें एफआईआर दर्ज हुई है, कोर्ट में मामला है, जांच होगी और बाद में फिर ट्रायल होगा. कोर्ट का कैलकुलेशन कहां पहुंचता है, क्या ऑर्डर होगा, समय पर पता चलेगा. लेकिन, शीश महल में इस तरह के विवाद पैदा होते हैं तो कहीं ना कहीं लोगों के मन में काफी सारी चीज उठती है, इन कई सारे सवालों के जवाब ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं.
सवाल- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लगातार ब्लेम गेम चल रहा है. जो सरकार पहले कहती थी कि पंजाब के पराली से प्रदूषण हुआ, अब वह दूसरे राज्यों पर दोष डाल रही है?
जवाब- ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रहते हुए मैंने बार-बार कहा है कि ये मुद्दा ब्लेम गेम का नहीं है. प्रदूषण के मामले में सबको साथ आना चाहिए. प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा है, यह लोगों को प्रभावित कर रहा है. इस मुद्दे का निराकरण करना चाहिए. क्योंकि बच्चों से लेकर नौजवान, बुजुर्ग कोई भी है, जरूरी नहीं है कि दिल्ली के हीं हो, दिल्ली से बाहर के भी लोग यहां आते हैं. वह भी इससे प्रभावित होते हैं, दिल्ली को लेकर लोगों के बीच बहुत खराब छवि बन रही है, जो लोग दिल्ली आना चाहते हैं, वह अब यहां नहीं आ रहे हैं. पूरी दुनिया में दिल्ली के बारे में नेगेटिव खबर चलती है. मैं मानता हूं कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सबको सामने आना चाहिए, प्रदूषण को खत्म करना चाहिए, तभी इसका समाधान निकल सकता है.
सवाल- अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि मैं कट्टर ईमानदार हूं? इस पर क्या कहेंगे?
जवाब- जब हम लॉ पढ़ते थे तो उसमें एक बेसिक था कि जब तक अदालत सजा नहीं सुनाती तब तक किसी को भी दोषी नहीं माना जा सकता है. कोर्ट का आदेश आने दीजिए और जो कोर्ट का आदेश होगा उसमें फिर मैं या कोई और तो यह नहीं कह सकता है कि यह हम नहीं मानते. मामला कोर्ट में है. जांच पूरी हो चुकी है. आगे ट्रायल बहुत जल्द चालू होगा. उसके बाद कोर्ट का जो निर्णय होगा, जो आदेश होगा सभी को मान्य होना चाहिए.
सवाल- आपके पास कांग्रेस में शामिल होने का भी विकल्प था आखिर आपने भाजपा को क्यों चुना?
जवाब- भाजपा अच्छा काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में किए गए अलग-अलग कामों से भी प्रेरणा मिली. अगर दिल्ली में बेहतर काम और दिल्लीवासियों की सेवा करनी है तो राज्य और केंद्र दोनों मिलकर अच्छा काम कर सकती है.
सवाल- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपकी क्या प्राथमिकता रहेगी? क्या आप फिर से नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगे?
जवाब- कहां से चुनाव लड़ना है, ये पार्टी तय करेगी, जहां से टिकट मिलेगा वहां से चुनाव लड़ूंगा. मेरा एक ही मकसद रहा है कि दिल्लीवासियों की सेवा किस प्रकार से कर सकता हूं. किस प्रकार से अच्छा काम कर सकूं और आगे भी अच्छा काम करते रहेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी.
–
एसके/जीकेटी