New Delhi, 2 जुलाई केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Wednesday को बीएसएनएल को संकट से उबारने के लिए Prime Minister Narendra Modi Government के रणनीतिक पुनरुद्धार कदमों को श्रेय देते हुए कहा कि Governmentी दूरसंचार दिग्गज, जिसे पिछली यूपीए Government ने एक बार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर छोड़ दिया था, ने अब भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है.
बीएसएनएल के आए इस बदलाव पर से विशेष बातचीत में मंत्री ने कहा, “एक समय ऐसा था जब बीएसएनएल वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी नहीं था, बल्कि क्रिटिकल सपोर्ट पर था.”
Union Minister ने से कहा, “Prime Minister मोदी ने देश के लिए बीएसएनएल को पूर्ण सेवा में वापस लाने का दृढ़ संकल्प लिया. आज हम उस प्रतिबद्धता का परिणाम देख रहे हैं.”
बीएसएनएल के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में 280 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो लगभग दो दशकों के बाद लगातार दूसरी लाभदायक तिमाही है. इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ – जो कंपनी के लिए 18 साल में पहला मुनाफा था.
सिंधिया ने इस बदलाव का श्रेय Governmentी समर्थन और देश भर के बीएसएनएल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया जो दूरदराज के गांवों में लाइनमैन से लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यालय में काम कर रहे हैं.
Union Minister ने कहा, “उनके समर्पण और अथक प्रयासों ने इसे संभव बनाया है. बीएसएनएल अब सिर्फ जिंदा नहीं हुआ है , बल्कि यह फल-फूल रहा है.”
बीएसएनएल के लिए अनेक आर्थिक पैकेजों की बात की गई और तीन लाख करोड़ रुपए की राशि दी गई. इसके साथ ही सारे आर्थिक स्ट्रैटिजिक स्टेप्स जोड़ लिए गए.
सिंधिया ने कहा कि India का पहला पूर्ण स्वदेशी 4जी नेटवर्क अब पूरे देश में लागू हो गया है.
मंत्री ने बताया, “लगभग 95,000 साइटें स्थापित की गई हैं, जिनमें से लगभग 90,000 चालू हो गई हैं और 74,000 से अधिक पहले से ही चालू हैं.”
Union Minister ने कहा, “बीएसएनएल अब एक मजबूत, स्वदेशी 4जी नेटवर्क के साथ ग्राहकों की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सिर्फ एक पुनरुद्धार नहीं है, यह India के डिजिटल भविष्य में बीएसएनएल की भूमिका का एक नया स्वरूप है.”
–
एबीएस/जीकेटी