ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुकन्या समृद्धि योजना को दी नई गति, बोले, बेटियां पूरे समाज की पहचान हैं

मुरैना, 13 सितंबर . केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Saturday को मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना के विस्तार की घोषणा और प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर Union Minister ने कहा कि बेटियां हमारे समाज को गढ़ने का कार्य करती हैं और सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ बैंक खाता नहीं, बल्कि यह माता का आत्मविश्वास, पिता का गर्व और पूरे समाज का भरोसा है. साथ ही उन्होंने बताया कि नवलोकार्पित पासपोर्ट सेवा केंद्र से क्षेत्र के युवाओं और सभी नागरिकों को सुविधा और सहूलियत मिलेगी.

विदित रहे कि अब तक अशोकनगर की 929, शिवपुरी की 818 और गुना की 733 बेटियां, यानी लगभग 2500 परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं. सिंधिया ने याद दिलाया कि पिछली बार उन्होंने स्वयं बेटियों के खाते खुलवाए थे और निजी सहयोग भी किया था. इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि 1 मई 2026 तक जो भी बेटियां इस योजना से जुड़ेंगी, उनके खातों में उनका व्यक्तिगत सहयोग रहेगा. इस सहयोग को सिंधिया ने सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के सपनों को उड़ान का उत्प्रेरक बताया.

उन्होंने बेटियों के माता-पिता से कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलकर वे सिर्फ बैंक से नहीं जुड़े हैं, बल्कि उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य पर भरोसा जताया है. Union Minister ने सभी माताओं एवं पिताओं से इस भरोसे को हर महीने की बचत और हर रोज के सहयोग से और मजबूत करने का आह्वान किया.

सिंधिया ने मुरैना में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर, गुना या Bhopal नहीं जाना पड़ेगा. इस केंद्र से मुरैना और श्योपुर जिले के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा. यह केंद्र प्रतिदिन 40 अतिरिक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सुविधा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा.

बता दें कि बेटियों के हाथ में कलम देकर समाज में बदलाव लाने की सिंधिया परिवार की परंपरा रही है. उन्होंने संबोधन में अपनी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए बताया कि वे कहा करती थीं कि जो हाथ शिशु के पालने को झुला सकते हैं, वे हाथ विश्व पर भी राज कर सकते हैं. सिंधिया ने इसी परंपरा और प्रण का निर्वहन करते हुए क्षेत्र की हर बेटी के उत्थान और सपने पूरे करने का संबल देने का संकल्प लिया है.

उन्होंने चंबल के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए पानी के संकट को दूर करने का भरोसा दिलाया. साथ ही अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करते हुए श्योपुर से कोटा तक ट्रेन सेवा को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई. सिंधिया ने यह भी कहा कि मुरैना हाईवे के 88 किलोमीटर के कार्य पूर्ण होने के बाद मुरैना से दिल्ली महज ढाई घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा, जिससे विकास और रोजगार की नई संभावनाएं खुलेंगी.

सिंधिया ने अपने उद्बोधन के अंत में भावुक होकर कहा कि मेरे शरीर में जितनी भी ऊर्जा है, उसका एक-एक कण चंबल, ग्वालियर और मालवा की धरती को समर्पित है. उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश और देश सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के संगम-पथ पर अग्रसर है. उन्होंने सभी नागरिकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना पर बधाई दी और अभिभावकों से सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया.

डीकेपी/