![]()
थाणे, 11 सितंबर . एशिया कप 2025 में India और Pakistan के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार India और Pakistan क्रिकेट टीम फील्ड पर आमने-सामने है. India में इस मैच को लेकर विरोध हो रहा है. यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का कहना है कि एशिया कप में भारतीय टीम को और Pakistan के साथ अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से खेलना पड़ रहा है.
से बात करते हुए ज्वाला सिंह ने कहा, “पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद पहली बार India और Pakistan की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से मैच चर्चा में है. पहले बीसीसीआई इस मैच को लेकर असमंजस में थी. लेकिन, यह एशिया कप है और दूसरी टीमें भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से यह मैच हो रहा है. एक भारतीय होने के नाते मैं इस मैच का समर्थन नहीं करूंगा, लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते अगर बीसीसीआई ने इस मैच को कराने का निर्णय लिया है, तो मैं इसका स्वागत करूंगा.”
उन्होंने कहा, खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमारी सेना ने जिस तरह पहलगाम हमले का बदला लिया और आतंकी ठिकाने नष्ट किए, हम चाहेंगे कि हमारे खिलाड़ी उसी तरह Pakistan के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करें. इसे हमें खुशी होगी. हाल में हुए मुकाबलों में भारतीय टीम ने अधिकांश मुकाबले जीते हैं. इसलिए मैच के दौरान ज्यादा दबाव Pakistan पर रहेगा.
India और Pakistan के बीच 14 सितंबर (Sunday) को मैच होने वाला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद India Government ने Pakistan के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद भारत-Pakistan मैच की स्वीकृति Government ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए दी है. Government के इस फैसले के विरोध हो रहा है.
–
पीएके/