Thursday , 30 March 2023

कृषि उपज मंडी सूरजपोल का कनिष्ठ सहायक ट्रैप:4 हजार रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप,कई शिकायत थी कनिष्ठ सहायक की एसीबी के पास

कृषि उपज मण्डी समिति सूरजपोल जयपुर Jaipur का कनिष्ठ सहायक चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर Jaipur नगर प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मण्डी समिति सूरजपोल जयपुर Jaipur नियमन शाखा के कनिष्ठ सहायक को परिवादी से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर Jaipur नगर प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि संशोधित मंडी लाइसेंस जारी करने की एवज में कृषि उपज मंडी समिति सूरजपोल जयपुर Jaipur नियमन शाखा का कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार सक्सेना पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग रहा है.

एसीबी जयपुर Jaipur नगर प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक चन्द्र शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार सक्सैना को चार हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. ट्रैप के बाद अनिल कुमार सक्सेना के आवास और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की टीम ने देर रात तक सर्च किया लेकिन वहां से अभी तक कोई बड़ी जानकारी नहीं मिली हैं. अनिल कुमुार सक्सेना को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया जा सकता हैं.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …