![]()
Patna, 3 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Monday को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर जोरदार हमला बोला. साथ ही, उन्होंने बिहार में उद्योगों और चीनी मिलों को बंद करने के लिए उनके 15 साल के शासनकाल में फैली अराजकता को जिम्मेदार ठहराया.
सीतामढ़ी के रीगा ब्लॉक में एक रैली को संबोधित करते हुए Union Minister अमित शाह ने कहा कि राज्य में इंडस्ट्री को हुए नुकसान पिछली Government के दौरान जबरन वसूली और आतंकवाद का सीधा नतीजा था. इसमें चीनी मिलों का बंद होना, बरौनी रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स का रुका हुआ काम और पावर प्रोजेक्ट्स में देरी शामिल है.
अमित शाह ने प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार को कानून-व्यवस्था बहाल करने और राज्य को विकास के लिए खोलने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि लालू और राबड़ी के राज में बिहार में डर और अराजकता का माहौल था. रंगदारी की वजह से हमारी शुगर मिल बंद हो गई थी. नीतीश कुमार ने डर का राज खत्म किया और विकास के दरवाजे खोले हैं.
Union Minister अमित शाह ने रीगा में पहले किए गए वादे को दोहराते हुए कहा कि रीगा चीनी मिल अब चल रही है और ये सिर्फ शुरुआत है. उन्होंने वादा किया कि केंद्र का सहकारिता विभाग बिहार की सभी बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करेगा, ताकि गन्ना किसानों की समृद्धि बढ़े.
Union Minister ने मौजूदा हालात की तुलना पहले के समय से की, जब माओवाद से प्रभावित इलाकों में वोटिंग कम होती थी. उन्होंने कहा कि इस बार पूरा बिहार शाम 5 बजे तक वोट करेगा, क्योंकि बिहार माओवाद से आजाद हो गया है.
राजनीति में वंशवाद पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का Chief Minister बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को Prime Minister. लेकिन, जब तक नीतीश कुमार और पीएम मोदी हैं, ये सपने पूरे नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि Narendra Modi ने विकसित India और नीतीश कुमार ने विकसित बिहार का संकल्प लिया है. विकसित बिहार के बिना India विकसित नहीं हो सकता. अगर आप बिहार को विकसित बनाना चाहते हैं, तो एनडीए को शानदार जीत दिलाएं.
–
पीएसके