Mumbai , 5 अगस्त . बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ गया है. फिल्म के मुख्य Actor ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने social media पर मजेदार नोकझोंक शुरू कर दी है.
Actor ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने घर की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं, तस्वीर में Actor के सामने एक होर्डिंग (बड़ा पोस्टर) दिखाई दे रहा, जिस पर जूनियर एनटीआर की तस्वीर है और उस पर लिखा, “घुंघरू टूट जाएंगे पर हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे.”
चैलेंज को स्वीकार करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, “ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो तुमने हद कर दी, मेरे घर के नीचे होर्डिंग लगवा दिया. चलो, चैलेंज मंजूर है. याद रखना, ये सब तुमने खुद शुरू किया है. वॉर-2 की रिलीज में 9 दिन बाकी हैं.”
इससे पहले Actor ने Monday को अपनी मां पिंकी रोशन का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ‘वॉर-2’ के गाने ‘आवां जावां’ का हुक स्टेप सीखती नजर आ रही थीं.
ऋतिक ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “जब आपकी मां पूरा दिन गाने का हुक स्टेप सीखने में लगाए और उसे करते हुए बेहद शानदार लगे, तब समझो कि वो गाना सुपरहिट है! मम्मा, आप कमाल हो… मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”
बता दें, ‘वॉर 2’ के निर्माताओं ने Thursday को इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल का पहला गाना ‘आवां जावां’ रिलीज किया था, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.”
इस गाने को संगीतकार प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और गायक अरिजीत सिंह ने बनाया है.
आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ अशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी.
–
एनएस/जीकेटी