जेएंडके ओपन : कार्तिक शर्मा ने 67 का स्कोर कर तीन शॉट की बढ़त बनाई

जम्मू, 25 अक्टूबर . गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा ने जम्मू के जम्मू तवी गोल्फ कोर्स (जेटीजीसी) में खेले जा रहे जेएंडके टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत 50 लाख रुपये इनामी राशि के जेएंडके ओपन 2024 के तीसरे राउंड में शानदार पांच अंडर 67 का स्कोर कर तीन शॉट की बढ़त हासिल कर ली. उनका तीन राउंड का स्कोर 10 अंडर 206 हो गया हैं.

24 वर्षीय कार्तिक (71-68-67), जो रात भर बराबरी पर पांचवें स्थान पर थे और लीड से तीन अंक पीछे थे, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीडरबोर्ड पर चार स्थान ऊपर चढ़ गए. बाएं हाथ के इस गोल्फर, जो वर्तमान में टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में 26वें स्थान पर हैं, अपने पहले पेशेवर खिताब की तलाश में हैं.

सचिन बैसोया (72) और शौर्य भट्टाचार्य (73) की दिल्ली की जोड़ी ने सात अंडर 209 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए राउंड का समापन किया.

कार्तिक शर्मा ने दूसरे और पांचवें होल पर क्रमशः 40 फीट और 12 फीट से बर्डी बनाकर शुरुआत में ही लय हासिल कर ली. शर्मा ने इसके बाद कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और छठे, आठवें और 18वें होल पर तीन और बर्डी लगाईं. कार्तिक ने 18वें होल पर टैप-इन किया.

कार्तिक ने कहा, “इस राउंड में आने से पहले मेरे पास एक अच्छी रणनीति थी और मैंने इसे अच्छी तरह से लागू किया. मैं पूरे समय केंद्रित रहा और एक बार में एक शॉट लिया. मैंने इसे अच्छी तरह से मारा, अधिकांश ग्रीन्स को पाया और कुछ लगातार पटिंग के साथ अपने अवसरों को भुनाया.

“मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं. दो साल पहले जम्मू में अपने शीर्ष-10 फिनिश से मेरी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. यह बोगी-फ्री राउंड मुझे फाइनल राउंड में जाने के लिए बहुत आत्मविश्वास देता है.”

बेंगलुरु के सी मुनियप्पा (69) छह अंडर 210 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि पुणे के उदयन माने (69), नोएडा के अमरदीप मलिक (69) और दिल्ली के अर्जुन प्रसाद (72) संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे.

कोलकाता के दिव्यांशु बजाज जेठमलानी ने टूर्नामेंट में अब तक का सबसे कम स्कोर आठ अंडर 64 बनाया और 39 पायदान चढ़कर तीन अंडर 213 के स्कोर के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर पहुंच गए. दिव्यांशु के राउंड में 18वें से पांचवें होल तक लगातार छह बर्डी शामिल रहीं.

आरआर/