खड़गे पर जेपी नड्डा का जुबानी हमला, ‘आपके लिए देश का विषय गौण हो जाता है’

New Delhi, 29 जुलाई . राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा. इसे लेकर संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

Union Minister जेपी नड्डा ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि वह (राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे) बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने Prime Minister पर टिप्पणी की, मैं उनका दर्द समझ सकता हूं. वह (Prime Minister मोदी) 11 साल से वहां हैं. वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पार्टी को गर्व भी है और गौरव भी. पार्टी के साथ देश के लिए भी गौरव का विषय है.

उन्होंने खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि आप अपनी पार्टी से इतने जुड़ गए हैं कि आपके लिए देश का विषय गौण हो जाता है. इस दौरान विपक्ष ने हंगामा करते हुए नड्डा के बयान पर आपत्ति जताई. इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं. मानसिक संतुलन नहीं, भावावेश कर दीजिए. वे भावावेश में जो शब्द बोले हैं, वह उनकी पार्टी और उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जेपी नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सदन में कुछ नेता हैं, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. नड्डा उनमें से एक हैं. राजनाथ सिंह, वे ऐसे मंत्री हैं, जो अपना बैलेंस खोए बिना बोलते हैं. वह आज मुझे बोल रहे हैं. यह शर्म की बात है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला हूं.

डीकेपी