Mumbai , 1 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने Mumbai में बीएपीएस श्रीस्वामीनारायण मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश और देशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. उनके साथ महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.
Union Minister और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के साथ Mumbai में दादर स्टेशन स्थित बीएपीएस श्रीस्वामीनारायण मंदिर पहुंचे. उनकी इस आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा का मकसद राष्ट्र और देशवासियों के लिए मंगलकामना करना था.
उन्होंने मंदिर में पहुंचकर सबसे पहले प्रभु स्वामीनारायण के दर्शन किए. इस दौरान पुजारी ने उन्हें विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के साथ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए. सबसे पहले दोनों नेताओं का स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने जलार्पण करके मंगलकामना की.
उन्होंने पुजारी से प्रभु स्वामीनारायण और मंदिर के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं. उन्होंने मंदिर परिसर में लगी चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इसके साथ ही पाठ करते बच्चों से मुलाकात की.
अपनी इस यात्रा को लेकर Union Minister जेपी नड्डा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”जय श्री स्वामीनारायण. आज Mumbai स्थित बीएपीएस श्रीस्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करने का दिव्य अवसर प्राप्त हुआ. मैंने सभी नागरिकों की सुख, शांति और समृद्धि तथा हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की.”
वहीं, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने भी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ”Mumbai के दादर स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में हमारे नेता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं Union Minister जेपी नड्डा के साथ दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. हमने सभी की सुख-समृद्धि की कामना की.”
–
एबीएम/एफएम