नई दिल्ली, 20 फरवरी . भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार से मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान नड्डा 21 फरवरी को मुंबई के अंधेरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद चुनाव संचालन समिति के साथ टिफिन बैठक और क्लस्टर चुनाव संचालन समिति के साथ भी बैठक करेंगे.
नड्डा 22 फरवरी को गिरगांव चौपाटी में छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन करेंगे और नवी मुंबई में ‘मुंबई अश्वमेध गायत्री महायज्ञ’ में भी शामिल होंगे. इसी दिन नड्डा मुंबई के सायन कोलीवाड़ा में ‘लाभार्थी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बयान जारी कर बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन और क्लस्टर बैठक के साथ-साथ लाभार्थी सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
इसके साथ ही वे छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन भी करेंगे. नड्डा बुधवार को दोपहर 12 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे दादर के वसंत स्मृति पहुंचकर दोपहर 1 बजे से मुंबई चुनाव संचालन समिति के साथ टिफिन बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद वे उसी स्थान पर क्लस्टर-ए और क्लस्टर-बी की चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे.
शाम 7:45 बजे नड्डा मुंबई के बीएमसी मैदान में आयोजित पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. रात 9 बजे वे दादर पश्चिम में एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक भी करेंगे.
महाराष्ट्र दौरे के दूसरे और अंतिम दिन, गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष सुबह 10 बजे गिरगांव चौपाटी में छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे 11 बजे खारघर (पश्चिम) नवी मुंबई पहुंचकर ‘मुंबई अश्वमेध गायत्री महायज्ञ’ में शामिल होंगे. नड्डा दोपहर 2 बजे सायन कोलीवाड़ा में आयोजित ‘लाभार्थी सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे.
–
एसटीपी/एबीएम