जेपी नड्डा ने वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता गुयेन फू ट्रोंग को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 25 जुलाई . केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वियतनाम दूतावास का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका इस महीने हनोई में निधन हो गया था.

नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फू ट्रोंग को श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली में वियतनाम दूतावास का दौरा किया. भारत-वियतनाम संबंधों को मजबूत करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और वियतनाम के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए भारत में वियतनाम दूतावास का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गुयेन फु ट्रोंग को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में वियतनामी दूतावास गया. भारत सरकार और जनता की ओर से गुयेन फू ट्रोंग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दुख की घड़ी में भारत शोक संतप्त परिवार, वियतनाम के लोगों के साथ खड़ा है.”

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वियतनाम की राजधानी हनोई में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. गुयेन फू ट्रोंग का 19 जुलाई को हनोई में निधन हो गया था. डोभाल ने वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह तथा शोक संतप्त परिवार को व्यक्तिगत रूप से भारत की ओर से अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की.

गुयेन फु ट्रोंग ने भारत-वियतनामी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

एकेएस/