जेपी दत्ता, विधु विनोद चोपड़ा प्रतिष्ठित राज कपूर पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई, 23 फरवरी . ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘रिफ्यूजी’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माता जेपी दत्ता को भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘महाराष्ट्र भूषण राज कपूर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को उनके योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार में प्रतिष्ठित राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार मिला.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दत्ता का स्वागत किया. यह सम्मान उन्हें मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया गया.

‘बॉर्डर’ के निर्देशक ने कहा, “यह सम्‍मान मेरे लिए बहुुत मायने रखता है. यह राज्य, यह शहर मेरा घर है और आपके घर द्वारा सम्मानित किए जाने से बड़ा कुछ नहीं है. आरके फिल्म स्टूडियो से अपना करियर शुरू करने वाले एक लड़के के लिए राज कपूर के नाम पर पुरस्कार दिया जाना एक ऐसी अनुभूति है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.”

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उन्हें सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्‍होंने कहा, “मैं इस पुरस्कार और मेरे काम की मान्यता के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडनवीस और संस्कृति मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

दत्ता ने 1985 की एक्शन फिल्म ‘गुलामी’ से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने ‘यतीम’, ‘बंटवारा’ और ‘बॉर्डर’ जैसी एक्शन फिल्मों का निर्देशन किया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

एमकेएस/एबीएम