हरियाणा चुनाव : लोहारू सीट से लगातार चौथी बार जेपी दलाल ने भरा नामांकन

लोहारू, 11 सितंबर . हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने लगातार चौथी बार नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

लोहारू विधानसभा से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने भरोसा जताया कि यहां की जनता भारी बहुमत से चुनाव में जीत दर्ज कराएगी.

भाजपा नेता जेपी दलाल ने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, वो देश को अपमानित करने वाला और अमर्यादित बयान देते हैं. उनको विदेश में देश का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए. लेकिन, वह ऐसा नहीं करते हैं.”

जेपी दलाल ने सबसे पहले 2009 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोहारू विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया था, उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वो साल 2014 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन इस बार भी उनको असफलता हाथ लगी.

2019 में भाजपा ने उन पर फिर भरोसा जताया. इस बार जेपी दलाल ने करीब 15,000 मतों से जीत हासिल की. अब वह एक बार फिर भाजपा की टिकट पर लोहारू से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता खुद की जीत और हरियाणा में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बहुत प्यार दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

बता दें कि 2019 में भाजपा सरकार बनने पर जेपी दलाल को कृषि मंत्री बनाया गया था. वहीं, नायब सिंह सैनी के सीएम बनने के बाद उनको वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई.

एससीएच/एबीएम