बीजिंग, 27 मार्च . वर्ष 2025 जोंगक्वानछुन फोरम का वार्षिक सम्मेलन बुधवार को चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुआ.
इस वर्ष फोरम के वार्षिक सम्मेलन का विषय “नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां और वैश्विक वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग” है. इसमें पांच प्रमुख खंड और 128 कार्यक्रम हैं, जिनमें फोरम बैठकें, प्रौद्योगिकी लेनदेन, परिणाम विज्ञप्तियां, अत्याधुनिक प्रतियोगिताएं और सहायक गतिविधियां शामिल हैं. उन कार्यक्रमों में 100 से अधिक देश और क्षेत्र शामिल हैं.
अतिथि इस बात पर चर्चा करेंगे कि वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार के माध्यम से नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां कैसे विकसित की जाए तथा वैश्विक नवाचार और विकास के लिए नए विचार और प्रेरणा कैसे प्रदान की जाए.
इस वर्ष का फोरम एआई बिग मॉडल, सन्निहित बुद्धिमत्ता, क्वांटम प्रौद्योगिकी, बायोमेडिसिन, 6जी, मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफेस पर ध्यान केंद्रित करेगा और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति और औद्योगिक विकास के रुझानों पर गहन चर्चा करने के लिए 10 ब्रांड फोरम और 50 नवाचार फोरम स्थापित करेगा.
गौरतलब है कि जोंगक्वानछुन फोरम की स्थापना 2007 में “नवाचार और विकास” को स्थायी विषय बनाकर की गई थी. इसके 15 सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें हजारों समानांतर मंच और सहायक गतिविधियां आयोजित की गई हैं तथा लाखों अतिथियों और दर्शकों ने इसमें भाग लिया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/