‘जॉली एलएलबी 3’ के पांचवें दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल, जानें कितना हुआ नेट कलेक्शन

Mumbai , 24 सितंबर . अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचा रही है. फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा है.

पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई है और इस बार भी उनकी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने शानदार शुरुआत की है.

जैसे-जैसे फिल्म का सफर आगे बढ़ा, कमाई के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन यानी Friday को ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की, जो कि अच्छी शुरुआत मानी गई. रिलीज के पहले दिन फिल्मों का प्रदर्शन अक्सर यह तय करता है कि आगे का सफर कैसा होगा, और इस फिल्म ने शुरू से ही दर्शकों का ध्यान खींचा.

इसके बाद दूसरे दिन Saturday को फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. Saturday को फिल्म ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की, जो पहले दिन की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा थी.

फिल्म की कहानी, एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों ने खूब सराहा, जिससे कमाई में इस तरह की बढ़ोतरी हुई.

Sunday को कमाई ने और भी मजबूती दिखाई. फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की कमाई की, जो पिछले दिन की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा थी. Monday को फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की, जो Sunday के मुकाबले करीब 74 प्रतिशत कम थी. यह गिरावट देखने के बावजूद, फिल्म की कुल कमाई में कोई खास नुकसान नहीं हुआ.

फिर Tuesday यानी फिल्म के पांचवें दिन एक बार फिर कमाई में सुधार देखा गया. ‘जॉली एलएलबी 3’ ने इस दिन 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत ज्यादा थी. इस उछाल से साफ है कि फिल्म के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है.

इस तरह पहले पांच दिनों में फिल्म की कुल कमाई 65.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

पीके/एबीएम