‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई, जानें कितना हुआ अब तक का कलेक्शन?

Mumbai , 23 सितंबर . ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दर्शकों से भरपूर तालियां बटोर रही है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कोर्टरूम ड्रामा और हल्के-फुल्के ह्यूमर के साथ फिल्म लोगों के दिलों में छाप छोड़ रही है.

सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन यानी Friday को फिल्म की शुरुआत काफी दमदार रही. ओपनिंग डे पर ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इस फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार था. social media पर अक्षय और अरशद को एक साथ स्क्रीन पर देखने का क्रेज लोगों में साफ नजर आया.

इसके बाद Saturday को फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला. दूसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इस इजाफे ने मेकर्स के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला दी. तीसरे दिन, यानी Sunday को, फिल्म ने 21 करोड़ की शानदार कमाई की.

बता दें कि Sunday का दिन फिल्मों के लिए आमतौर पर सबसे मजबूत होता है, और ‘जॉली एलएलबी 3’ भी इस मौके का फायदा उठाने में सफल रही. हालांकि, Monday को हमेशा की तरह फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. चौथे दिन, यानी Monday को, फिल्म ने लगभग 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

चार दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ का कुल नेट कलेक्शन 59 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर, सीमा बिस्वास, हुमा कुरैशी, अमृता राव और शिल्पा शुक्ला जैसे सितारें हैं.

बता दें कि ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला थे. इसका दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ और इसमें अक्षय कुमार दिखाई दिए. इनके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आए थे.

पीके/एबीएम