![]()
जम्मू, 23 नवंबर . जम्मू बीएसएफ और Police ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया. इस सर्च ऑपरेशन से एरिया में सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने में सहायता मिली.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जम्मू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, Police के साथ संयुक्त सर्च अभियान. बीएसएफ जम्मू की टुकड़ियों ने Sunday को बॉर्डर Police पोस्ट के कर्मियों के साथ मिलकर गांव हरिया चक, तहसील मरहीन, जिला सांबा में गहन क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन संचालित किया.
उन्होंने कहा कि इस अभियान से क्षेत्र में प्रभुत्व बढ़ाने और सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने में सहायता मिली.
बीएसएफ जम्मू ने दूसरे एक्स पोस्ट पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर Police के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन. बीएसएफ जम्मू की टुकड़ियों ने 22 नवंबर को जम्मू-कश्मीर Police (एसओजी) और बॉर्डर Police पोस्ट के कर्मियों के साथ मिलकर जिला सांबा के गांव पांगडौर, गांव सिंकी और गांव सर्दी के गहन क्षेत्रों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन संचालित किया. इस कार्रवाई से समन्वय और सीमा सुरक्षा और अधिक मजबूत हुई.”
वहीं, बीएसएफ जम्मू ने Saturday को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि यह मार्च बाबा चमलियाल मजार, रामगढ़, सांबा में संपन्न हुआ, जहां बीएसएफ द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं. नागरिक प्रशासन, Police कर्मियों, 350 छात्रों और 45 शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की.
–
डीकेपी/