चीन और रूस की नौसेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास समाप्त

बीजिंग, 18 जुलाई . चीन और रूस की नौसेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘समुद्र पर संयुक्त अभ्यास-2024’ बुधवार को समाप्त हुआ. इसमें भाग लेने वाले चीनी और रूसी जंगी जहाज़ों ने सभी निर्धारित अभ्यास पूरे किए और दक्षिण चीन के चेनच्यांग शहर के पास समुद्र पर बेड़ों का विभाजन समारोह आयोजित किया.

इस समुद्री सैन्याभ्यास का मुख्य विषय संयुक्त रूप से समुद्री सुरक्षा के खतरे से निपटना है. दोनों पक्षों ने कुल सात जंगी जहाज़ भेजे. समुद्री अभ्यास के चरण में दोनों पक्षों ने घनिष्ठ सहयोग कर संयुक्त टोही व पूर्व चेतावनी, संयुक्त बचाव व तलाशी और संयुक्त विमान व मिसाइलभेदी अभ्यास किया.

इस अभ्यास से दोनों देशों की नौसेनाओं की आवाजाही और पारस्परिक विश्वास को मज़बूती मिली और दोनों पक्षों के रक्षा सहयोग के उच्च स्तरीय संचालन को बढ़ाया गया.

गौरतलब है कि वर्ष 2012 से समुद्र पर संयुक्त अभ्यास श्रृंखलात्मक अभ्यास दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग का मुख्य मंच बन गई है, जो दोनों पक्षों की सुरक्षा के खतरे व चुनौती से निपटने वाली क्षमता निरंतर उन्नत करता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/