नौकरी, रोजगार और शिक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता : मंत्री संजय यादव

रांची, 5 दिसंबर . झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का गुरुवार को विस्तार क‍िया गया. इसमें 11 नए मंत्रियों ने शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने रांची स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार के बाद झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव और प्रदेश राजद प्रभारी जयप्रकाश यादव ने प्रतिक्रिया दी.

से बात करते हुए झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव ने कहा, ”नौकरी, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में देश और राज्य को आगे लेकर जाना हमारी पहली प्राथमिकता है, ताकि लोगों को बेहतर अवसर मिल सके. इसके बाद, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी हम पूरा ध्यान देंगे. यह हमारी मुख्य प्राथमिकता है.

मंत्रिमंडल के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ”11 लोगों की टीम का यह संयोजन बहुत अच्छा है, और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो ने बहुत संतुलित और प्रभावी मंत्रिमंडल का गठन किया है.”

वहीं झारखंड राजद प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा, ”बहुत बेहतरीन हुआ है और सब कुछ को ध्यान में रखा गया है और यह सरकार जन विश्वास की है, विकास की है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश बढ़ता रहेगा और समाज के सभी पर्वों का आदर और सम्मान व विकास होगा.

इससे पहले, हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन के नेतृत्व वाले चार दलों के गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और भाकपा (माले) को दो सीटें मिली थीं.

भाकपा माले ने मंत्रिमंडल से बाहर रहने का फैसला किया था. हेमंत सोरेन की पिछली सरकार के सात मंत्री इस बार कैबिनेट में नहीं दिखेंगे. पूर्व की सरकारों में सबसे बुजुर्ग मंत्री रहे रामेश्वर उरांव को इस बार जगह नहीं मिल पाई. चार पूर्व मंत्री बेबी देवी, हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर और वैद्यनाथ राम चुनाव हार गए. सत्यानंद भोक्ता इस बार चुनाव नहीं लड़ पाए, जबकि चंपई सोरेन पहले ही सत्तारूढ़ गठबंधन को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हो गए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार शाम तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर सकते हैं.

एमकेएस/