रांची, 20 जनवरी . झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन की अगुवाई करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाने की कवायद शुरू की है. इसी कड़ी में पार्टी ने पूरे राज्य में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है.
सोमवार से इसके लिए विभिन्न जिलों में अभियान शुरू हो गया है. सदस्यता अभियान 28 फरवरी तक चलेगा. पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अभियान पूरा होते ही पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन में केंद्रीय कार्यकारिणी और केंद्रीय समिति की घोषणा की जाएगी.
इसके पहले 21 जिलों में पार्टी की कमेटियां भंग कर संयोजक मंडल का गठन किया गया है. संयोजक मंडल पंचायत, वार्ड और प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कैंप लगाएगा. इसके बाद सबसे पहले बूथ कमेटियां गठित की जाएंगी.
रांची में सोमवार को शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर लगाए गए कैंप से सदस्यता अभियान की शुरुआत जिला संयोजक मुश्ताक आलम की अगुवाई में हुई. इस कैंप में पहले दिन 1,200 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.
मुश्ताक आलम ने कहा कि सरकार की योजनाओं से विशेष रूप से महिलाएं प्रभावित हैं और वे पार्टी के साथ सक्रिय तौर पर जुड़ने के लिए आगे आ रही हैं.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के लोगों ने जिन आकांक्षाओं के साथ हमें प्रचंड बहुमत दिया है, उसे और भी व्यापक स्वरूप देने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं. इसके तहत रांची जिले में 5 लाख और झारखंड में 50 लाख सदस्य बनाए जाएंगे. इस बीच 2 फरवरी को दुमका और 4 फरवरी को धनबाद में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में पार्टी का केंद्रीय महाधिवेशन आयोजित होगा.
–
एसएनसी/एबीएम