रांची, 21 अगस्त . Jharkhand मुक्ति मोर्चा ने Jharkhand आंदोलन के प्रणेता दिवंगत शिबू सोरेन को India रत्न देने की मांग उठाई है. पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने 22 अगस्त से शुरू हो रहे Jharkhand विधानसभा के पूरक मानसून सत्र में इस आशय का प्रस्ताव पारित करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि Jharkhand विधानसभा का यह सत्र ऐतिहासिक बन सकता है, अगर सदन से शिबू सोरेन को India रत्न देने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र Government को भेजा जाए.
पांडेय ने कहा कि 22 अगस्त को जहां अनुपूरक बजट पेश होगा और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं 26 अगस्त को अतिवृष्टि और किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी. ऐसे में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सदन की आवाज गुरुजी के सम्मान में एकजुट होकर दिल्ली तक पहुंचे.
पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक है. उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन छेड़ा, आदिवासी समाज को शिक्षा व सामाजिक चेतना से जोड़ा और अलग राज्य निर्माण आंदोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया. Jharkhand राज्य निर्माण के संघर्ष से लेकर Chief Minister और Union Minister रहते हुए उन्होंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा.
उन्होंने कहा कि दिशोम गुरुजी का योगदान केवल Jharkhand तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी सामाजिक न्याय और हक-हकूक की लड़ाई लड़ी. ऐसे महापुरुष को India रत्न देने की पहल अब तक केंद्र Government को खुद करनी चाहिए थी. भाजपा के सांसद और विधायकगण को भी इस मांग के समर्थन में आगे आना चाहिए क्योंकि शिबू सोरेन एक सर्वमान्य नेता थे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर Jharkhand विधानसभा से यह प्रस्ताव पारित होकर केंद्र तक जाएगा तो यह न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने सत्ताधारी दल से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता से सदन में लाकर पारित कराया जाए.
–
एसएनसी/एबीएम