झारखंड: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश को बनाया प्रत्याशी

रांची, 15 अक्टूबर . Jharkhand की घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. वे Jharkhand Government में शिक्षा मंत्री रहे इस सीट के दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं.

झामुमो के अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में Wednesday को आयोजित केंद्रीय समिति की बैठक में सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया गया. घाटशिला सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2024 के चुनाव में यहां जीत दर्ज करने वाले रामदास सोरेन के निधन के चलते यह सीट रिक्त हुई. घाटशिला उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और Jharkhand मुक्ति मोर्चा के बीच होने की उम्मीद है.

भारतीय जनता पार्टी ने यहां राज्य के पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा है. इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से Wednesday को जारी पत्र में की गई है. 2024 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. उस चुनाव में विजयी रामदास सोरेन को 98356 वोट मिले थे, जबकि बाबूलाल सोरेन ने 75910 वोट प्राप्त किए थे.

उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी कर दी गई है. कैंडिडेट के नोमिनेशन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है. 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. यहां 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी.

घाटशिला विधानसभा सीट पूर्वी सिंहभूम जिले में आती है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं.

इस विधानसभा सीट पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. विधानसभा क्षेत्र में 218 लोकेशन पर कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं, जबकि तीन पुराने मतदान केंद्रों का अन्य केंद्रों के साथ विलय किया गया है. Jharkhand के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

एसएनसी/डीकेपी