जजपा ने किया हरियाणा में कृषि बीमा का वादा

चंडीगढ़, 27 सितंबर . जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन बनाकर मैदान में उतरी है. जजपा ने दावा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो राज्य के किसानों की खुशहाली के लिए ‘जननायक फसल सुरक्षा बीमा योजना’ लागू की जाएगी.

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने चीका और कलायत में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक किसान के बीमा के प्रीमियम का खर्च वहन करेगी. उन्होंने कहा कि जजपा ने किसानों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम किया है और उनकी पार्टी की बदौलत ही प्रदेश में फसल खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि जजपा ने न केवल फसलों की बेहतर खरीद व्यवस्था बनाई है, बल्कि 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में सीधे भुगतान करने की व्यवस्था भी बनाई है. उन्होंने कहा कि जजपा की सरकार में भागीदारी के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा भी समय पर दिया जाता था.

चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि किसानों को यह समझना होगा कि कौन उनके हित में नई योजनाएं लागू कर उन्हें आगे ले जा सकता है और कौन झूठ बोलकर उन्हें बरगलाता है. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा ही सरकार चला रही है और दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने किसानों के साथ धोखा किया है.

वहीं, गठबंधन की घोषणा के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाएगा और दोनों पार्टियां गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए मिलकर लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने पूरे प्रदेश में युवाओं में उत्साह का संचार किया है. इस बार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें जजपा-एएसपी गठबंधन अहम भूमिका निभाएगा.

बता दें कि जजपा-एएसपी गठबंधन की शुरुआत करते हुए 36 वर्षीय दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए लड़ने और “युवाओं की सरकार” बनाने का वादा किया.

वहीं, राज्य में सत्ता में मौजूद भाजपा 5 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है. नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

आरके/एकेजे