पानीपत, 22 मार्च . जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंद्र मीणा की देर रात उनके रिश्तेदारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृतक के भाई ने मीडिया से बताया कि रविंद्र का रिश्तेदार रणबीर उसे पंचायत में फैसला करने के लिए ले गया था. लेकिन पंचायत तक पहुंचने से पहले ही विकास नगर की गली नंबर 4 में रणबीर ने रविंद्र के माथे पर गोली मार दी. इसके बाद रणबीर ने दो अन्य लोगों पर भी गोली चलाई. एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी, जो आर-पार हो गई, जबकि दूसरे को भी चोट आई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक के भाई के मुताबिक, रविंद्र की साली की शादी आरोपी रणबीर के साले से हुई थी. दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पहले भी कई बार पंचायत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
पुलिस के डीएसपी (हेडक्वार्टर) सतीश वर्ष ने बताया कि यह हत्या पारिवारिक झगड़े की वजह से हुई.
उन्होंने कहा, “रणबीर नाम के युवक ने जेजेपी नेता रविंद्र मीणा के माथे पर बेहद करीब से गोली मारी. हमने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.”
डीएसपी ने यह भी बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं.
वहीं, मृतक के मामा जयभगवान ने बताया कि उसे बुलाकर एक जगह पर ले गए, जहां पर कुछ तैयार बैठे थे. वहां उसे ले जाते ही सबसे पहले उसे गोली मार दी. मरने वाला व्यक्ति मेरी बहन का बेटा है. पहले गया था कि पंचायत में फैसला करा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया और अब इस तरह की स्थिति पैदा हो चुकी है.
यह घटना जयपुर के विकास नगर इलाके में हुई, जहां रात के समय गोली चलने से हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच तनाव पहले से था, लेकिन किसी ने इतनी बड़ी वारदात की उम्मीद नहीं की थी.
रविंद्र मीणा जेजेपी के सक्रिय नेता थे और इलाके में उनकी पहचान थी. उनकी हत्या से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी गुस्सा है.
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. घायलों के बयान और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लेगी.
–
एसएचके/केआर