तेजस्वी यादव की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता : जीतनराम मांझी

Patna, 22 अक्टूबर . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और Union Minister जीतनराम मांझी ने Wednesday को राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

उन्होंने से बातचीत में तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वो कुछ भी कह देते हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार में सभी युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. जिस पर विशेषज्ञों ने बाकायदा अपने तर्कों के साथ तेजस्वी यादव की तरफ से कही गई बातों को सिरे से खारिज भी कर दिया था.

मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर बिहार में सभी युवाओं को नौकरी देते हैं, तो इस वादे को धरातल पर उतारने में सात लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि बिहार का पूरा बजट 3 लाख 17 करोड़ रुपए है. ऐसी स्थिति में मेरा तेजस्वी यादव से सवाल है कि वो नौकरी देने के लिए सात लाख करोड़ रुपए कहां से लेकर आएंगे? ऐसी बेबुनियादी बातें कहकर तेजस्वी यादव प्रदेश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पहले इन लोगों ने ‘संविधान खतरे में है’, के नाम की थ्योरी स्थापित की थी. लेकिन, इससे क्या हुआ. निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जिस तरह से इन लोगों ने देश-प्रदेश की जनता के बीच में झूठी अवधारणाएं स्थापित करने की कोशिश की, उससे एनडीए की सीटों में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी भी व्यक्ति को आम के नीचे बबूल मिल सकता है. लेकिन, बार-बार नहीं.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह भ्रम पाल लिया है कि प्रदेश में इनकी Government बनने जा रही है. लेकिन, सच्चाई यह है कि इस बार प्रदेश की जनता इन लोगों को फिर से हार का मुंह दिखाने जा रही है. ऐसी स्थिति में मैं प्रदेश के लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि वो इन पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें, क्योंकि अब यह लोग बिल्कुल भी विश्वास के लायक नहीं रहे.

उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता के हित के लिए अनेकों कदम उठाए हैं. उन्होंने महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कई कदम उठाए. इसी तरह से केंद्र Government ने भी मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया. इस तरह से अगर आप पूरी कार्यप्रणाली को समझने की कोशिश करें, तो आपको पता लगेगा कि किस तरह से प्रदेश के सभी लोगों के हितों को प्राथमिकता देकर काम हो रहा है. हमारी Government की कार्यशैली से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो किसी भी व्यक्ति के हितों के साथ कोई भी समझौता नहीं करने जा रही है.

जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में जब लालू यादव की Government थी, तब भी इन लोगों ने क्या किया था. जवाब स्पष्ट है कि कुछ भी नहीं किया था. वहीं, अब तेजस्वी यादव प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए कई तरह के वादे कर रहे हैं. इन वादों से कुछ भी होने वाला नहीं है.

एसएचके/एबीएम