जीतन राम मांझी की विपक्ष को नसीहत, जनादेश का करें सम्मान

Patna, 18 नवंबर . बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद Union Minister जीतन राम मांझी ने विपक्ष को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि बिहार के अगले Chief Minister नीतीश कुमार ही होंगे. विपक्ष को जनादेश को सम्मान करना चाहिए, न कि हार का ठीकरा ईवीएम और चुनाव प्रणाली पर फोड़ना चाहिए.

मांझी ने से बातचीत में कहा कि विपक्ष अपनी गलतियों पर बात नहीं करता. बस हर बार चुनाव हारते ही ईवीएम और दूसरी चीजों को दोष देते हैं. यह सब बहानेबाजी है और इसका कोई मतलब नहीं है. जो हारता है, वो कोई न कोई वजह बनाकर दूसरे पर थोप देता है, लेकिन लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए. जनता के फैसले को स्वीकार कर उसका सम्मान करना चाहिए. विपक्ष अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. जनता ने एनडीए और नीतीश कुमार को चुना है.

मांझी ने विपक्ष के बयानों को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. मांझी ने कहा कि कभी कोई Prime Minister Narendra Modi के बारे में गलत बोल देता है, तो कोई छठ पर्व को नौटंकी कह देता है. ऐसे-ऐसे बयान देते हैं और फिर कहते हैं कि जनता ने हमें क्यों नहीं जिताया?

मांझी का कहना है कि विपक्ष सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए बेकार के बहाने बना रहा है. इनका कोई लॉजिक नहीं है.

नीतीश कुमार से मुलाकात पर मांझी ने बताया कि यह एक औपचारिक बैठक थी. चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को बधाई नहीं दे पाए थे, क्योंकि वे दिल्ली में अपने Governmentी काम में व्यस्त थे. ट्रेड फेयर का उद्घाटन करना था, एमएसएमई मंत्रालय का काम था और जर्मनी से आए डेलिगेशन से भी मिलना था. इसलिए दिल्ली में थे. जैसे ही काम खत्म हुआ, हम Patna पहुंच गए.

इसके बाद उन्होंने समय लेकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. मांझी ने बताया कि हमने उन्हें बधाई दी. उन्होंने भी कहा कि आपके भी पांच विधायक जीतकर आए हैं, अच्छा प्रदर्शन है. बस ऐसी ही औपचारिक बातचीत हुई.

पीआईएम/वीसी