नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बोले जीतन राम मांझी, ‘अपने वचन के पक्के हैं प्रधानमंत्री मोदी’

Patna, 18 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत और 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण में पीएम मोदी के शामिल होने पर Union Minister तथा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi अपने वचन के पक्के हैं.

जीतन राम मांझी ने से बातचीत में कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन Prime Minister Narendra Modi ने एक रैली में कहा था कि मैं शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा. इसका मतलब उन्हें पूरा विश्वास था कि बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है और Chief Minister एनडीए का ही बनेगा. 20 तारीख को शपथ ग्रहण होने वाला है, वे आ रहे हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है. बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. पांच साल के लिए बिहार में फिर से एनडीए की Government बन रही है. अगर उनका आशीर्वाद बना रहा तो बिहार विकसित राज्य बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा. हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.

जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर पर जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर वचनहीन व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार 25 से अधिक सीटें लेकर आए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, इसलिए अब उन्हें संन्यास लेना चाहिए.

वहीं, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. चुनाव जीतने के बाद बधाई देने के लिए मिले थे. चुनाव के बाद हम दिल्ली चले गए थे, लौटते ही हमने समय मांगा, उनसे मिलकर बधाई दी, और जीत के फैक्टर पर चर्चा की.

बिहार में विपक्ष को मिली करारी हार पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हारने वाला व्यक्ति दूसरों पर आरोप लगाता ही है. हालांकि, जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए. उन्हें अपनी गलतियों की समीक्षा करनी चाहिए. ईवीएम पर सवाल उठाना महज बहानेबाजी है. यहां एनडीए को 202 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार Chief Minister बनने जा रहे हैं. विपक्ष के लोग कभी एसआईआर पर सवाल उठाते हैं, कभी पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो कभी छठ पर्व को नौटंकी कहते हैं. अब ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. वे अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए बहाने बना रहे हैं.

एएमटी/डीकेपी