एक घटना के चलते बिहार में जंगलराज कहना उचित नहीं : जीतन राम मांझी

गया, 16 जुलाई . केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. एक राजनेता के पिता की हत्या हुई है, यह सोचनीय विषय है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से गुजारिश है कि मामले की जांच की जाए. घटना के जवाबदेह और आरोपी को कड़ी सजा दी जाए. हम पुन: संवेदना व्यक्त करते हैं.

राज्य की कानून-व्यवस्था और विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव और राजद के लोगों को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. वे अपने शासनकाल के बारे में सोचें कि वे क्या करते थे.

उन्होंने कहा कि आज के समय में वैसी घटना नहीं होती है. राजद के शासनकाल में अपराधी को बैठाकर मामला सुलझा दिया जाता था. कोई कार्रवाई नहीं होती थी. वर्तमान में वैसे हालात नहीं हैं. भारत की इतनी जनसंख्या है, घटना हो जाती है. इसकी जांच होनी चाहिए. मुकेश सहनी के पिता की हत्या की उचित जांच होनी चाहिए. एक ऐसी घटना के चलते बिहार में जंगलराज कहना उचित नहीं है.

आरके/एबीएम