![]()
Lucknow, 18 नवंबर . भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने Tuesday को Lucknow स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित संसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद BJP MP ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने आतंकवाद, दिल्ली विस्फोट, आतंकी उमर के वीडियो, भाजपा की समन्वय बैठक, कार्यसंस्कृति और विपक्षी नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया दी.
दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल देश की सुरक्षा को चुनौती देती हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों पर भी प्रभाव छोड़ती हैं. उन्होंने कहा कि पीढ़ियां याद रखती हैं. ऐसा करने वाले चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों, India की सेना और हमारी सुरक्षा एजेंसियां उन्हें दंडित करने में पूरी तरह सक्षम हैं. दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है. एक-एक कर सभी आरोपी पकड़े जा रहे हैं.
BJP MP ने दिल्ली विस्फोट से जुड़े आतंकी उमर के उस वीडियो की भी निंदा की, जिसमें उमर आत्मघाती हमले को जायज बताने की कोशिश करता दिख रहा है. दिनेश शर्मा ने इसे देश विरोधी मानसिकता बताते हुए कहा कि जो लोग उपद्रव भड़काने की कोशिश करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी मानसिकता India में पनप नहीं सकती. यह आतंकवादियों का देश नहीं है. India में कोई भी आतंकवादी बच नहीं पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जिहादी सोच आज दुनिया के लिए एक नासूर बन चुकी है और ऐसे काम करने वाले जहन्नुम के पात्र हैं. किसी भी धर्म में उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं है और India में इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है.
भाजपा की समन्वय बैठक को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक शक्ति और लोकतांत्रिक कार्यशैली को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की कार्यशैली का हिस्सा है. हम आपस में चर्चा करते हैं और फिर निष्कर्ष निकालते हैं. इसलिए भाजपा अजेय है, सबसे ज्यादा विधायक, सबसे ज्यादा सांसद, सबसे ज्यादा Chief Minister और सबसे अधिक राज्यों में Government. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा और हमारे जैसा समर्पित कार्यकर्ता कहीं नहीं.
जातिवाद पर विपक्षी दलों को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जाति के आधार पर राजनीति नहीं करती. हमारी पार्टी चाहती है कि कर्म और क्रिया के आधार पर सभी को अधिकार मिले. इसी सोच के साथ भाजपा आगे बढ़ती है. उन्होंने अन्य दलों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे दल राष्ट्रहित नहीं साध सकते.
India की आर्थिक प्रगति पर उन्होंने कहा कि देश आज एक विकसित राष्ट्र बनने और वैश्विक नेतृत्व करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्पादन, नौकरियों और अर्थव्यवस्था में सुधार को उन्होंने नए India की पहचान बताया.
BJP MP ने रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र की रक्षा करने वाला बताया. शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र की नहीं, अपने परिवार और उनके धन की रक्षा करने के लिए हैं. जो जमीनें खरीदी गईं, उनकी रक्षा के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं. इससे वे खुद ही हास्य के पात्र बन जाते हैं.
–
पीएसके