Friday , 31 March 2023

jhunjhunu युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग:सिर टकराया, मौके पर ही मौत; सुसाइड के कारणों का नहीं चला पता

ट्रेन के आगे लगाई छलांग - Dainik Bhaskar

झुंझुनूं के सीरियासर फाटक के पास ट्रेन के नीचे से आने एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक के शव को राजकीय बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया. पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया.

युवक की पहचान दुराना का बास (चतरपुरा) निवासी मनोज पुत्र प्रहलाद (38) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार शाम को मनोज सिरियासर फाटक के पास खड़ा था. इस दौरान अचानक लोहरू से सीकर जा रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.

युवक के सिर मे गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिजन की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई है. सुसाइड क्यों किया गया, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है.

मृतक मनोज परिवार में आपसी कलह को लेकर परेशान बताया जा रहा था. मानसिक तनाव में आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. शव को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है. जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …