रांची, 30 जुलाई . झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को राजभवन में आयोजित होने वाले समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. मंगलवार को रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के अलावा झारखंड सरकार के दस मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बैद्यनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी, दीपक बिरुआ, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी भी मौजूद रहे.
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन, राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अनुराग गुप्ता, कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना दादेल सहित अन्य अफसरों ने उनकी अगवानी की.
हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के स्वागत की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “भगवान बिरसा मुंडा और वीर शहीद सिदो-कान्हू की वीर भूमि पर राज्य के मनोनीत राज्यपाल आदरणीय संतोष गंगवार जी का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन और जोहार.”
केंद्र में मंत्री और लगातार आठ बार सांसद रह चुके संतोष गंगवार झारखंड के 12वें राज्यपाल होंगे. उनके पहले 18 फरवरी 2023 से इस पद पर रहे सीपी राधाकृष्णन अब महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे. वह मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन उन्हें विदाई देने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे.
–
एसएनसी/एबीएम