झारखंड : पत्नी ने हथौड़े से वार कर पति की ले ली जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर, 21 जुलाई . झारखंड के जमशेदपुर स्थित आदित्यपुर औद्योगिक इलाके में 15 जुलाई को हुए राजेश कुमार महथा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया.

सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजेश कुमार महथा और उसकी पत्नी पूजा तीन बच्चों के साथ आदित्यपुर के धीरजगंज मैदान के सामने गौरांग चंद्रमुखी के मकान में किराए पर रहते थे. दोनों मूल रूप से गिरिडीह जिले के उधनाबाद के रहने वाले हैं.

एसपी के अनुसार, राजेश कुमार महथा का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. वह अपनी पत्नी के सामने उस महिला से फोन पर लंबी बातें करता था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. 15 जुलाई की रात को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. रात में जब राजेश सो रहा था, तब पत्नी पूजा ने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पूजा अपने तीन बच्चों को लेकर वहां से फरार हो गई. पुलिस ने उसे गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के बड़े भाई उमेश महथा ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम का नेतृत्व सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया. टीम में आदित्यपुर थाने के प्रभारी विनोद तिर्की, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सेन, सुषमा कुजूर, सुधांशु कुमार, सुरेश राम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

आरोपी पूजा ने पुलिस की पूछताछ में पति की हत्या करने की बात कबूल ली. पुलिस ने हथौड़ा भी बरामद कर लिया. इसके अलावा दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं. पूजा को Monday को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

एसएनसी/डीकेपी