कांग्रेस के पक्ष में झारखंड के नतीजे, महाराष्ट्र में आत्ममंथन की जरूरत : देवेंद्र यादव

नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि झारखंड के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में बेहतर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जैसी हमें उम्मीद थी वैसे नतीजे नहीं आ रहे हैं. हमारी पार्टी जरूर इस मुद्दे पर आत्ममंथन करेगी.

दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर देवेंद्र यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दिल्ली में सामान्य सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर सरकार फेल है. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है. हाल ही में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल पर हमला हुआ था और ऐसा लग रहा है कि सब कुछ राम भरोसे चल रहा है.

वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं. महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है. इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है. मैं महाराष्ट्र की जनता और महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया है और महायुति को जिताया.

रुझानों से स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. महाराष्ट्र में महायुति ने बाजी मार ली है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. प्रदेश में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे.

वहीं झारखंड की बाजी हेमंत सोरेन के हाथ में जाती दिख रही है. झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुआ था और नतीजों की घोषणा आज यानी की 23 नवंबर को हो रही है.

एकेएस/एएस