झारखंड पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बोकारो, 19 जुलाई . राज्य में नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए Jharkhand Police लगातार कई जिलों में युद्धस्तर पर ऑपरेशन चला रही है. इस बीच बोकारो जिले में Police को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली.

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. बोकारो Police को दो बंडल कोडेक्स वायर, एसएलआर राइफल के 20 राउंड जिंदा कारतूस, एक एसएलआर राइफल, एक इंसास की मैगजीन, एक एसएलआर की मैगजीन और एक डेटोनेटर बरामद हुए हैं. बोकारो के गोमिया प्रखंड के काशी ताड़ जंगल में Police को यह सफलता हाथ लगी है.

नक्सलियों के खात्मे के लिए बोकारो Police, सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन और Jharkhand जगुआर हर स्तर पर नक्सल ऑपरेशन और सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 जुलाई को बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा में Police और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सलियों को Police बल ने मार गिराया था. वहीं, एक सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने में शहीद हो गया.

बोकारो Police गोमिया थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिस दौरान बड़ी कामयाबी मिली. बोकारो Police का मानना है कि नक्सलियों की इतनी अधिक मात्रा में सामग्री जब्त होना एक बड़ी कामयाबी है. जल्द ही बोकारो नक्सल मुक्त हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि Jharkhand Police ने इस वर्ष राज्य को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. Police के अनुसार, अब तक इस साल 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पिछले साल 2024 में Police ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि नौ Naxalite मारे गए थे. 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था.

आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे.

एससीएच/एबीएम