रांची, 3 अप्रैल . लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ पारा मेडिकल कर्मियों की तैनाती की जाएगी. पोलिंग डे के एक दिन पहले जरूरी दवाइयों, ओआरएस एवं सभी तरह की प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ इन कर्मियों को केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.
राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को मतदान केंद्रों पर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टेड चिकित्सक एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन से पारा मेडिकल स्टाफ के साथ सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे. किसी भी आकस्मिक स्थिति में निर्वाचन कर्मियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा रहेगी. सभी सिविल सर्जनों को अपने जिले के सरकारी, गैर सरकारी एवं उच्चतर सुविधा वाले अस्पतालों की सूची तैयार कर उनकी मैपिंग कराने का निर्देश दिया गया. विशेष परिस्थितियों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन स्थानीय सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.
–
एसएनसी/एबीएम