रांची, 23 नवंबर . झारखंड की बोकारो सीट से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने चुनावी नतीजों पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती रुझान है. अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
इस बीच, उन्होंने सवालिया लहजे में पत्रकारों से भी कहा कि आप लोग खुद पत्रकार बंधु हैं. आप लोग खुद इस बात को भलीभांति समझते हैं कि अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना विश्वसनीय नहीं होगा, क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि शुरुआती रुझान पलट जाते हैं. ऐसी स्थिति में हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम थोड़ा धैर्य रखते हुए इंतजार करें, ताकि प्रदेश की पूरी राजनीतिक स्थिति साफ हो सके.
जब उनसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग लगातार हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोगों को इस बात का एहसास दिला रहे हैं कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में हिंदुओं के लिए एकजुट रहना नितांत आवश्यक है.
उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि अगर आप एकजुट नहीं रहेंगे, तो मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आप आज नहीं कटे, तो बाद में कटेंगे. ऐसी स्थिति में हमारे हिंदू समाज के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वो एकजुट हो जाएं. कुछ ताकतें हैं, जो हिंदू समुदाय को विभाजित करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हमें उन ताकतों को पराजित करते हुए एकजुट रहना होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. जिस पर खूब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली थी. उनके आलोचकों ने इस नारे को राजनीतिक दुराग्रह से प्रेरित बताया था.
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुआ था और नतीजों की घोषणा आज यानी की 23 नवंबर को हो रही है. शाम तक पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है.
–
एसएचके/एएस